प्रेमी की पत्नी से प्रेमिका बोली- पूरी प्रॉपर्टी ले लो, अपना पति मुझे दे दो
57 साल की एक सरकारी महिला अफसर को अपने से जूनियर 45 साल के सहकर्मी से इतना प्रेम हो गया कि एक दिन वह उसके घर पहुंच गई और उसकी पत्नी से कहा कि मेरी सारी प्रॉपर्टी ले लो और अपना पति मुझे दे दो. हैरान कर देने वाला यह मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है. यह मामला भोपाल की फैमिली कोर्ट के केस देखने वालीं काउंसलर के पास 17 अप्रैल को आया. इस मैटर की काउंसलिंग कर रहीं काउंसलर सरिता राजानी ने इस मामले के बारे में जानकारी दी
राजानी ने बताया कि मध्य प्रदेश के सरकारी विभाग में अहम पद पर पदस्थ महिला सरकारी अफसर के पति की 10 साल पहले मौत हो गई. उसके बाद बहू-बेटे भी उसके साथ तिरस्कार की भावना रखने लगे. ऐसे में उनके साथ काम करने वाले 45 साल के एक सहकर्मी से उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं.
कोरोना वायरस के कारण चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन में 25 मार्च से अकेले रहने के दौरान महिला को अपने प्रेमी की कमी खलने लगी तो 17 अप्रैल को प्रेमी के घर ही पहुंच गईं. किचन में काम कर रही प्रेमी की पत्नी जब किचन से बाहर कमरे में आई तो हैरान रह गई
महिला सरकारी अफसर ने वहीं अपने प्रेमी की पत्नी से कहा कि वह सारी प्रॉपर्टी ले ले लेकिन अपना पति उसे दे दे. यह सुनते ही घर में हंगामा मच गया और फिर महिला के बहू-बेटे भी वहां पहुंचे. उसके बाद यह मामला काउंसिलिंग के लिए सरिता राजानी के पास गया
यह मामला और बिगड़ गया जब पति ने भी अपनी पत्नी से कह दिया कि वह महिला को अकेले नहीं छोड़ सकते. इस पर पत्नी का कहना है कि 14 साल बाद पति ने उसे धोखा दिया है, वह उसे कभी माफ नहीं कर सकती. इसके बाद दोनों पक्षों को लगातार समझाया जा रहा है
निष्कर्ष तो ये है प्यार की कोई उम्र नहीं होती
शादी करना और प्यार करना बहुत ही अलग चीजे है।
अकेलापन बहुत ही कठिन चीज है
वो कहते है न कि ' खाली दिमाग शैतान का घर '
कोई अकेलेपन में क्या कदम उठा सकता है किसी को नहीं पता इसीलिए कोई भी परवाह करने वाला व्यक्ति किसी को अकेला छोड़ने की भूल नहीं करेगा।
लेकिन पत्नी और प्रेमिका के बीच संतुलन बनाना भी कोई आसान काम नहीं ।
प्यार किया नहीं जाता बस हो जाता है साथ रहते रहते ये करने वालो को खुद भी नहीं पता चलता , इसका अहसास तब होता है जब साथी दूर हो जाता है ।
0 Comments