Room heaters for you because, winter is coming !

 पहली बार खरीद रहे हैं रूम हीटर तो इन चीजों को जरूर चेक करें, फायदे में रहेंगे

Sun heater 


सर्दियां शुरू होते ही घरों में गर्माहट बनाए रखने के लिए लोग रूम हीटर खरीदने लगते हैं। मार्केट में ब्लोअर, ऑयल-फिल्ड, हैलोजन और क्वार्ट्ज जैसे कई मॉडल मिल जाते हैं। लेकिन पहली बार खरीदने वाले अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन-सा हीटर उनके कमरे और बजट के लिए सही रहेगा। अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखकर आप एक सुरक्षित और किफायती हीटर खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं रूम हीटर खरीदते समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए।

कमरे के आकार के अनुसार हीटर चुनें

हीटर की क्षमता (वाट) आपके कमरे के आकार पर निर्भर करती है। छोटा कमरा है तो 800 से 1200 वॉट का हीटर काफी रहेगा, जबकि बड़े कमरों के लिए 2000 वॉट या उससे ज्यादा क्षमता वाला हीटर लें। अगर कमरे के लिए हीटर छोटा होगा तो सही गर्माहट नहीं मिलेगी और ज्यादा वॉट वाला हीटर बिजली की खपत बढ़ा देगा

सुरक्षा फीचर्स सबसे जरूरी हैं 

रूम हीटर से आग लगने या जलने जैसी दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं, इसलिए सुरक्षा फीचर्स देखें। ऑटो कट-ऑफ, टिप-ओवर प्रोटेक्शन और कूल-टच बॉडी जैसे फीचर्स वाले मॉडल बेहतर रहते हैं। यह हीटर को ज्यादा गरम होने या गिरने की स्थिति में अपने आप बंद कर देते हैं।

हवा की नमी और सेहत का ध्यान रखें

कई हीटर कमरे की हवा को बहुत सूखा बना देते हैं, जिससे त्वचा और गले में जलन हो सकती है। ऑयल-फिल्ड या ह्यूमिडिफायर वाले हीटर इस समस्या से बचाते हैं। साथ ही, हीटर चालू रहने पर कमरे में थोड़ी वेंटिलेशन रखना भी जरूरी है।

ब्रांड, वारंटी और आफ्टर-सेल्स सर्विस देखें

हीटर किसी भरोसेमंद ब्रांड का ही खरीदें ताकि उसकी गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित रहे। साथ ही देखें कि उस पर कम से कम एक साल की वारंटी हो और सर्विस सेंटर आपके शहर में मौजूद हो।


Post a Comment

0 Comments