RDX 6283 |
आज upsc 2020 का पेपर था तो सुबह सुबह 7:00 बजे मैं छोले भटूरे खा कर एग्जाम सेंटर की ओर चला पहुंचते-पहुंचते 8:30 बज चुके थे बहुत ढेर सारे लोग इधर घूम रहे थे क्योंकि बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी कई सारी लड़कियां धूप में खड़ी होकर मजबूरी में अपना सारा मेकअप खराब कर रही थी और मैं यह सब देख कर मुस्कुरा भी रहा था
खैर..!
लड़कियों से ध्यान हटाकर मैंने 8:50 पर एंट्री की
अंदर आया मेरा कमरा नंबर 3 था और कमरा नंबर 3 में एक कपल ड्यूटी पर लगा था।
अब तुम जानते ही हो कपल अपने में लगा रहता है और वे दोनों एक दूसरे का ख्याल रखते हैं और हमसे ज्यादा मतलब नहीं रखते
Upsc पेपर इतना कठिन और लंबा होता है चाहते हुए भी हम परीक्षार्थी एक दूसरे से बात नहीं कर पाते ।
थोड़ी देर बाद एक लड़की आई वह मास्क लगाए थी, क्योंकि कोविड 19 के तहत सभी सैनिटाइजर से हाथ धो रहे थे ओ मास्क लगाना कंपलसरी था
इसी के साथ मेरी आंखें उस लड़की पर जा टिकीं पता नहीं क्यों बार-बार मेरी आंखे उसी को देखे का रही थी हालांकि
वो दिखने में कुछ खास नहीं थी उससे तो अच्छी क्लास वाली मैडम लग रही थी पर मेरी आंखो को उसका नशा हुआ शायद इसलिए क्योंकि उसका फिगर एक खास महिला से मेल खा रहा था वो मेरे पीछे वाली सीट पर बैठ गई।
जब तक एग्जाम शुरु नहीं हुआ न जाने क्यों ये आंखे उसे ही देखती रही।
पेपर जैसे ही हांथ आया फिर ये 2 घंटे कहा घुस गए पता ही नहीं चला अब पहला पेपर ख़तम क्या हुआ चारो तरफ भीड़ लग गई कोई बैग ढूंढ रहा तो मेरे जैसा लडका साथ वाली लडकी को...
खैर..!
वो मुझे चाय की दुकान पर मिल ही गई वहां मैंने व्यव्हार बनाने की नाकाम कोशिश की सोचा थोड़ा बहुत खर्च करके एक दूसरे से बात कर ले क्योंकि क्लास में तो टाइम नहीं मिला।
मै बस हिम्मत करके पूछने वाला ही था आप क्या खाओगी???
तभी उसके बापू आ गए मेरा न बोलना ही ज्यादा बेहतर था .... खैर अब हम तीनो ने एक ही टेबल पर चाय समोसे खाए इतनी देर में समझ आ गया था कि बापू बिटिया के लिए काफी प्रेम भाव रखता था वो 2nd पेपर की तैयारी करवाने लग गया और मै थोड़ी जगह पाकर कपड़े उतारने में ... मेरा मतलब है कि थोड़ा बहुत क्योंकि गरमी बहुत थी
इसी दौरान एक घटना घट गई
जैसे ही उस क्यूट सी लडकी ने अब चाय पीने के लिए मास्क उतारा की मेरा सारा नशा उतार गया क्योंकि मै जैसा चेहरा इमेजिन कर रहा था कुछ भी वैसा नहीं था।
हालांकि चेहरा बुरा नहीं था बस मेरे इमेजिनेशन से मैच नहीं कर पा रहा था।
मेरे दिल ने कहा सिर्फ फिगर मैच होने से कुछ नहीं होता चेहरा भी मैच होना चाहिए।
खैर फिर मै वहां से कट लिया और देखा कितने सारे कपल्स एक दूसरे से चिपक के बैठे थे
पता नहीं क्यों मुझे ऐसा लगा मेरे साथ भी कोई होना चाहिए था....शायद मुझे किसी की कमी खल रही थी
खैर दिल की भावनाओ को काबू करके एक कपल को परेशान करने के इरादे से उनके पास पहुंचा
2 पैक चिप्स और कोल्ड ड्रिंक के साथ ताकि वो दोनो मुझे जरा सी जगह दे दे बैठने के लिए बस।
लगभग 2 min के मौन के बाद मैंने ही बोला
तुम भी खा सकते हो यार और 1 चिप्स पैक पकड़ा दिया अब लड़का बोला कहा रहते हो भाई मैंने भी बोल दिया यही का हू तुम सुनाओ.....!
धीरे धीरे जान पहचान हो गई तो पता चला वो youtuber है और बच्चो को प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है 20 हजार सैलरी और सब लौंडिया पर उड़ा देता है ।
अब मैं सोच रहा था कि 20₹ के चिप्स खिला के लडकी पटाने का ख्याल दिमाग से निकाल देना ही सही रहेगा।
अब उसने तो जबरदस्त कहानी सुना दी मेरे पास तो कोई कहानी नहीं थी फिर भी मुझे मैथ आती है और पॉलिटिक्स भी और भी बहुत कुछ .....तो थोड़ा बहुत ज्ञान बघार के और सस्ती कामेडी से टाइम पास किया , इसी बहाने 2 घंटे और पार हो गए
अब फिर से वही क्लास रूम एक नई मैडम जी के नूर से प्रकाशमान हो रहा था ,एक बार फिर वो पड़ोसन मास्क लगा के क्लास में हाजिर हुई और मै एक बार फिर उसके फिगर का शिकार हो गया, हालांकि अब मै जानता था कि वो मेरी कल्पना से अलग है
लेकिन आंखो को कौन समझाए क्योंकि वो मास्क में थी चेहरे का आइडिया लग नहीं पा रहा था।
बाकी उसका फिगर तो कुछ और ही बताता था।
एक बार फिर से क्वेशचन पेपर हाथ आया और फिर अगले 2 घंटे कहा चले गए पता ही नहीं चला।
2 Comments
By the way konsi ldki s figure match ho rha tha uska
ReplyDeleteये तो बहुत कठिन प्रश्न पूछ लिया आपने 🤣🤣🤣
ReplyDeleteक्षमा करे मैं नाम नहीं बता सकता